Showing posts with label pakistan. Show all posts
Showing posts with label pakistan. Show all posts

Friday, February 15, 2019

........जवाब देगा हिन्दुस्तान

                                      Aged, Ancient, Antique, Army, Art, Asia

....निशब्द हूँ, बहुत कुछ कहना चाहता हूँ लेकिन शब्द साथ नहीं दे रहे. पुलवामा में हमारे कई जवान शहीद हो गए. आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण ढंग से सेना के काफिले पर हमला किया क्योंकि उनको पता था की सामने से मोर्चा लेते तो एक भी आतंकवादी ज़िंदा वापस नहीं जाता और हमारा एक भी जवान शहीद नहीं होता. एक सच्चा हिन्दुस्तानी होने के नाते मन में कुछ बातें आयी है. हम सब कुछ न कुछ करके इस कठिन घडी में देश के साथ खड़े हो सकते है. मैं कलम के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त कर रहा हूँ अगर सही लगे तो अमल जरूर करियेगा. 


मीडिया करे ब्लैकआउट 
मेरा मानना है की इतने जवान शहीद हुए है की हमले के विरोध में और जवानो की शहादत के लिए एक अभूतपूर्व प्रदर्शन होना चाहिए. अगर मीडिया को सही लगे तो उनको ब्लैकआउट कर देना चाहिए. इसमें सभी अखबार एक दिन के लिए सिर्फ कोरा अखबार निकाले बिना किसी खबर या विज्ञापन के और सभी चैनल एक घंटे के लिए बंद कर देने चाहिए. 



विपक्ष करे सरकार से "गठबंधन"  
चुनाव को देखते हुए कई सारे दल सरकार के खिलाफ आपस में गठबंधन कर रहे है लेकिन ऐसे समय में उनको खुद सरकार से गठबंधन करके एक मंच पर आना चाहिए. इस हमले के बाद भी कई विपक्षी नेता सरकार की आलोचना कर रहे है. क्या उनको यह नहीं समझ आ रहा है की यह समय आलोचना करने का नहीं बल्कि भारत सरकार के साथ खड़े होने का है. आ जाइये एक मंच पर और बता दीजिये पकिस्तान, आतंकवादियों और पूरी दुनिया को, की हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन हम सब सबसे पहले एक हिन्दुस्तानी है. 

अवार्ड वापसी गैंग और जिनको "डर" लगता है 
आजकल हमारे देश में ऐसे बहुत लोग पैदा हो गए है जो आये दिन कहते है की उनको इस देश में "डर" लगता है. उनसे मेरा निवेदन है की आइये बाहर निकल कर और देश के साथ खड़े हो जाइये. जितना डर आपको उस समय लग रहा था उससे ज्यादा हिम्मत दिखाए जवानो के साथ खड़े होने की और सीखिए उनसे की कैसे जान गवाँ कर भी अपने देश को सुरक्षित किया जाता है. कुछ लोग समय समय पर अवार्ड वापसी भी करने लगते है उनसे भी कहना चाहूंगा की जाइये और शहीदों की चिताओं पर अपने अवार्ड की आहुति दे दीजिये. 

Image result for modi

अंत में सरकार और प्रधानमंत्री जी से 
आप हमारे प्रधानमंत्री है और आपके ऊपर हमें पूरा भरोसा है. पकिस्तान को और इन आतंकवादियों को ऐसा जवाब दीजियेगा की आज तक देश के इतिहास में कभी किसी ने ऐसा जवाब ना दिया हो. ऐसा जवान जिसको आतंकवादियों की सात पुश्तें याद रखे. ऐसा जवाब जिसके बारे में अगर सपना भी आ जाये तो आतंक के ठेकेदारों का खून सूख जाए. पूरा देश आपके साथ है बस आपके जवाब का इन्तिज़ार है....आजतक का सबसे भीषण जवाब..... 

जय हिन्द